मुख्य निर्वाचन अधिकारी News लोकसभा चुनाव 2024

चुनाव आयोग फेक न्यूज को लेकर सख्त, लांच किया ‘मिथक बनाम वास्तविकता रजिस्टर’

Myth vs Reality Register
Written by admin

Myth vs Reality Register : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने से पहले फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए कमर कस लिया है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को ‘मिथक बनाम वास्तविकता रजिस्टर’ लॉन्च किया। इसके लिए एक माइक्रोसाइट भी बनाई गई है जिसके जरिए फेक न्यूज पर नजर रखी जाएगी।

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले चुनाव आयोग ने फेक न्यूज को रोकने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है। आयोग का दावा है कि इससे लोकसभा चुनाव के दौरान फर्जी खबरों के प्रसारण को रोकने में मदद मिलेगी।

इस नए प्लेटफॉर्म (वेबसाइट) का नाम है- मिथक वर्सेस रियलिटी रजिस्टर। चुनाव आयोग का कहना है कि इस रजिस्टर को लगातार अपडेट किया जाएगा, जिसमें पड़ताल की गई झूठी जानकारियां और नए सवाल-जवाब भी होंगे।

माइक्रोसाइट किया लॉन्च

इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से डिजाइन की गई एक माइक्रोसाइट को भी लॉन्च कर दिया गया है। इसकी लॉन्चिंग मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ मिलकर की। चुनाव आयोग ने कहा कि रजिस्टर को फर्जी जानकारी और नए बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नों को शामिल करने के लिए लगातार अपडेट किया जाएगा।

About the author

admin

Leave a Comment