स्वास्थ्य

विश्व किडनी दिवस पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने चलाया जनजागरूकता अभियान

awareness campaign on World Kidney Day
Written by admin

awareness campaign on World Kidney Day

देहरादून। विश्व किडनी दिवस के अवसर पर श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ एवम् श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में नैफ्रोलॉजी विभाग ने विभिन्न कार्यक्रम आयाजित किए। डॉक्टरों एवम् मेडिकल छात्र-छात्राओं ने किडनी रोगों से बचाव पर जनजागरुकता रैली निकाली। गुर्दा रोग विशेषज्ञों ने गुर्दा बीमारियों से सम्बन्धित विषयों पर मंथन कर बीमारी से बचाव, रोकथाम एवम् मॉर्डन उपचार तकनीकों पर जानकारियां सांझा की। काबिलेगौर है कि प्रत्येक वर्ष मार्च महीने के दूसरे गुरुवार को विश्व किडनी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

awareness campaign on World Kidney Day

गुरुवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के सभागार में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यशबीर दीवान, एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर.के.वर्मा, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के किडनी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार व वरिष्ठ यूरोलोजिस्ट डॉ विवेक विज्जन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ डोरछम ख्राइम ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

awareness campaign on World Kidney Day :- मुख्य अतिथि डॉ यशबीर दीवान ने किडनी रोग विभाग को शुभकामनाएं दीं। डॉ आर.के.वर्मा ने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किडनी रोग विभाग है। इस विभाग में वरिष्ठ एवम् अनुभवी गुर्दा रोग विशेषज्ञों की टीम की देखरेख में गुर्दा प्रत्यारोपण सहित अत्याधुनिक उपचार की सेवाएं उपलब्ध हैं।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार ने विश्व गुर्दा दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने जानकारी दी कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप, अनियमित जीवन शैली व दूषित जल का उपयोग गुर्दा रोग बढने के प्रमुख कारक हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में अब तक 25 गुर्दा प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक हो चुके हैं।

awareness campaign on World Kidney Day

गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक रूहेला ने गुर्दा रोगों से जुड़े खतरों एवम् बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। यूरोलॉजी विशेषज्ञों की टीम ने पथरी से सम्बन्धित बीमारियों पर पैनल परिचर्चा की। यूरोलोजिस्ट डॉ विमल कुमार दीक्षित ने अपने सम्बोधन में जानकारी दी कि जिन क्षेत्रों में पानी में अधिक कैल्शियम की मात्रा होती है वहां पर किडनी रोगों की सम्भावना अधिक होती है जिसमें देहरादून भी शामिल है।

awareness campaign on World Kidney Day :- श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में सफलतापूर्वक गुर्दा प्रत्यारोपण करवा चुके रोगियों ने अपने अनुभव सांझा किए। मेडिकल स्टाफ ने किडनी रोगियों को बचाव एवम् रोकथाम के बारे में मेडिकल टिप्स दिए। मेडिकल छात्र-छात्राओं ने नुक्कड नाटक के माध्यम से स्वस्थ गुर्दे-उत्तम स्वास्थ्य का संदेश देकर जनजागरूकता की अलख जगाई। उच्च रक्तचाप एवम् गुर्दा रोगों से जुड़े मेडिकल विषय पर मेडिकल विशेषज्ञों ने पैनल परिचर्चा की। डॉ गौरव शेखर शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। मंच संचालन डॉ आयूषी बसलियाल एवम् डॉ रिया रावत ने किया।

इससे पूर्व गुरुवार सुबह श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज परिसर से जनजागरूकता रैली निकाली गई। गुर्दा रोग विभागाध्यक्ष, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल डॉ आलोक कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में 200 से अधिक डॉक्टरों, मेडिकल छात्र-छात्राओं व स्टाफ ने प्रतिभाग किया।

awareness campaign on World Kidney Day :- गुर्दा स्वस्थ रखने हेतु संतुलित आहार, उच्च रक्तचाप व मधुमेह को नियंत्रित रखें, स्वस्थ्य जल व हो साफ हवा तो होगा स्वस्थ शरीर, सब रोग होंगे दफा, गुर्दों के रोगों से हो सकता है बचाव अगर समय से जाएं डॉक्टर के पास लिखे संदेश लेकर मेडिकल छात्र-छात्राओं ने गुर्दा स्वास्थ्य सबके लिए विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने गुर्दा रोगियों की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर व गुर्दा रोगों से बचाव के महत्वपूर्णं टिप्स सांझा किये। अस्पताल की ओर से किडनी दानदाताओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ पुनीत कुमार ओहरी, डॉ प्रेरक मित्तल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, महंत इन्दिरेश अस्पताल, डॉ अजय पंडिता, चिकितसा अधीक्षक, डॉ गौरव रतूड़ी, डॉ ललित कुमार वार्ष्णेय, डॉ पंकज मिश्रा, डॉ नरदीप नैथानी, डॉ नारायण जीत, डॉ किन्नरी ए व्यास रावत, डॉ एम.ए.बेग, डॉ सीमा आचार्य, डॉ सुलेखा नौटियाल, डॉ निधि जैन, डॉ शशि मुंजाल, सुषमा कोठियाल सहित मेडिकल छात्र-छात्राएं एवम् स्टाफ उपस्थित रहे।

About the author

admin

Leave a Comment