ख़बरसार देश-विदेश

PM मोदी ने देशवासियों से ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ अभियान में शामिल होने का आह्वान किया

election trumpet
Written by admin

my first vote for the country

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार मतदान के पात्र अधिक से अधिक युवाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने वास्ते मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ अभियान में शामिल होने का आह्वान किया।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने हैशटैग ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ का उपयोग किया। प्रधानमंत्री ने यह आह्वान सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए किया। ठाकुर ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में अपने ‘मन की बात’ संबोधन में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पहली बार मतदान के पात्र अधिक से अधिक युवाओं से मतदान की अपील की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ (my first vote for the country)अभियान में शामिल हों और युवा मतदाताओं को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें।’’

my first vote for the country मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा :-

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आइए, हम अपनी चुनावी प्रक्रिया को और अधिक सहभागी बनाएं। मैं जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों से आह्वान करता हूं कि वे पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं के बीच अपनी शैली में संदेश फैलाएं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा था कि मैं फर्स्ट टाइम वोटर से आग्रह करूंगा कि वे रिकॉर्ड संख्या में वोट करें. उन्होंने कहा, ’18वीं लोकसभा युवा आकांक्षा का प्रतीक होगी. आम चुनाव की हलचल के बीच आप युवा न केवल राजनीतिक गतिविधियों का हिस्सा बनिए बल्कि इस दौरान चर्चा और बहस को लेकर भी जागरूक बने रहिए और याद रखिएगा मेरा पहला वोट देश के लिए है.’

खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार सुबह यह थीम सॉन्ग जारी करते हुए कहा कि लोग खुद मतदान करने के साथ ही युवाओं को भी वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करें.

उन्होंने लिखा, ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हालिया मन की बात संबोधन में एक स्पष्ट आह्वान किया था. और जैसा कि राष्ट्र लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार के लिए तैयार हो रहा है, मैं आप सभी से ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ (my first vote for the country) अभियान में शामिल होने और युवा मतदाताओं को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह करता हूं.’

my first vote for the country :- अनुराग ठाकुर ने यह गीत साझा करते हुए लिखा कि ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ एंथम को सुनें और इसे सभी के साथ साझा करें. आइए इस अभियान को अपने तरीकों और स्टाइल से आगे बढ़ाएं. इसके साथ रही उन्होंने लिखा, ‘आइए इस जिम्मेदारी को स्वीकार करें और मायगॉवइंडिया वेबसाइट एवं अपने कॉलेजों में अपनी सामूहिक आवाज की शक्ति का जश्न मनाएं.’

About the author

admin

Leave a Comment