Robotic machine for cleaning manholes
देहरादून स्मार्ट सिटी के द्वारा देहरादून शहर कि सीवर व्यवस्था को और सुधृढ़ बनाने हेतु उत्तराखण्ड जल संस्थान को सीवर मैनहोल की सफ़ाई के लिए रोबोटिक मशीन उपलब्ध करवाई गई है जिसके प्रयोग से सीवर मैनहोल की सफाई मानव रहित सुरक्षित तरीक़े से की जा सकेगी।
आज राजपुर रोड दिला राम चौक पर बैंडिकूट रोबोटिक मशीन का ट्रायल किया गया जिस मे देहरादून स्मार्ट सिटी एजेएम वाटर वर्क्स के पी चमोला उत्तराखण्ड जल संस्थान के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आशीष भट्ट, एई राघवेन्द्र डोबॉल, एई हिमांशु नौटियाल तथा जैन रोबोटिक्स कंपनी के प्रतिनिधी उपस्थित रहे।
Robotic machine for cleaning manholes पहली बार उत्तराखंड में प्रयोग :-
इस रोबोटिक मशीन की कुल लागत रुपये 36.66 लाख है इस प्रकार की रोबोटिक मशीन मैनहोल की सफ़ाई करने हेतु पहली बार उत्तराखंड में प्रयोग की जा रही है इसके प्रयोग से सीवर नेटवर्क के मैनहोल्स की सफ़ाई हेतु मानव रहित सफाई आसानी से की जा सकती है
Robotic machine for cleaning manholes :- देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ सोनिया ने कहा कि इस रोबोटिक मशीन से सफ़ाई करने पर किसी मानव की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और सफ़ाई व्यवस्था सरल हो पाएगी इसके अतिरिक्त देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा देहरादून नगर निगम क्षेत्र में सफ़ाई हेतु पहले भी विभागों को कई अन्य प्रकार की मशीन उपलब्ध करवाई जा चुकी है जिससे सफ़ाई व्यवस्था बहतर हो गई है !