Adi Kailash
पिथौरागढ़। आदि कैलाश (Adi Kailash) के दर्शन कर लौट रहे श्र(ालुओं की कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इससे छह लोगों की मौत हो गई। हादसा धारचूला तहसील मुख्यालय से करीब 23 किमी दूर पांगला तंपा मंदिर के समीप हुआ। हादसे के बाद अंधेरा होने की वजह से डेडबॉडी रिकवर नहीं की अफसरों ने कहा कि बुधवार की सुबह डेडबॉडी को निकालने के लिए टीमों को लगाया जाएगा।
पहाड़ी से टकराता काली नदी के किनारे तक जा पहुंचे वाहन के परखच्चे उड़ गए। पीछे से आ रहे दूसरे वाहन में सवार लोगों ने घटना की जानकारी किसी तरह जिला प्रशासन को दी। इसके बाद मंे पांगला पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची। ये सभी लोग आदि कैलाश के दर्शन कर लौट रहे थे।
Adi Kailash से आते हुए यात्रियों की कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी :-
Adi Kailash से आते हुए रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी, जिससे सभी की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे के बाद अंधेरा होने की वजह से शवों को निकाला नहीं जा सका। बुधवार की सुबह तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा।
जब आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो तुरंत सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना के बाद अफसर मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। अंधेरा होने की वजह से तलाशी अभियान शुरू नहीं हो सका।
एसपी ने बताया कि हादसे में कार सवार सभी छह लोगों की जान चली गई। मृतकों में दो बेंगलुरु, दो तेलंगाना और दो उत्तराखंड के रहने वाले थे। घटना के बाद अंधेरे की वजह से शवों को निकालने का काम शुरू नहीं किया जा सका।