ख़बरसार

झलक एरा में खूब जमी सुरों की महफिल

Jhalak Era
Written by Subodh Bhatt

Jhalak Era

देहरादून। झलक एरा (Jhalak Era)की ओर से आयोजित प्रदर्शनी मधुबन होटल में संपन्न हुई। जिसका उद्घाटन देहरादून के विभिन्न वूमेन क्लब्स की प्रेसिडेंट ने किया।

Jhalak Era एग्जीबिशन का आयोजन राजपुर रोड के एक होटल में किया गया जिसका उद्घाटन देहरादून के विभिन्न क्लब्स की अध्यक्षों ने किया जिसमें मधु गुप्ता सिंधु गुप्ता रीता अग्रवाल साधना शर्मा संगीता मित्तल सीमा जैन उषा बंसल मिथलेश गोयल सोमा भटनागर एवं अन्य क्लब्स की अध्यक्ष मौजूद रहे।

Jhalak Era

झलक एरा में खूब जमी सुरों की महफिल

Jhalak Era में गामी त्योहारी सीजन को देखते हुए स्टॉल लगाए थे :-

इस मौके पर विभिन्न स्टॉल्स लगाए गए जिसमें आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए स्टॉल लगाए थे । कपड़ों से लेकर ज्वेलरी से लेकर घर की सजावट का सामान आदि सब एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराए जा रहे थे ।

आयोजक मीनाक्षी गोयल ने कहा कि आज के दिन जब नवरात्रि चल रहे हैं और देवी मैया के दिन है तो हमारे को लगा कि हमारी मुख्य अतिथि भी महिलाएं ही होनी चाहिए । इसी को मध्य नजर रखते हुए विभिन्न क्लब्स की अध्यक्षों को बुलाकर उद्घाटन कराया गया।

इस मौके पर एक म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन किया गया जिसने ध्वनि म्यूजिकल संस्था से शिखर कच्छल एवं ग्रुप ने पुराने बॉलीवुड गीत गाए जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment