ख़बरसार

भर्ती घोटाला : हाकम को कोर्ट से मिली जमानत

भर्ती घोटाला
Written by Subodh Bhatt

भर्ती घोटाला

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। उत्तराखण्ड के बहु चर्चित यूकेएसएसएससी पर्चा लीक मामले में आरोपी हाकम सिंह एक साल से जेल में बंद उत्तरकाशी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गयी है। शीर्ष न्यायालय ने आरोपियों की ओर से दाखिल याचिका को स्वीकार करते हुए जमानत दी है।

जज ए एस बोपन्ना और प्रशान्त कुमार मिश्रा ने रावत के अलावा मामले में आरोपी विपिन बिहारी और शशिकांत को भी जमानत दे दी है। एक साल से जेल में बंद ये तीनों अब बाहर आ जाएंगे। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई बहस में राज्य सरकार ने जमानत का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि ये लोग केस को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं।

 

 

 

 

भर्ती घोटाला मामले की सुनवाई पूरी होने में वक्त लगेगा :-

दूसरी तरफ आरोपियों की ओर से अधिवक्ता ने पीठ को बताया कि वे पिछले एक साल से जेल में बंद है और अभी मामले की सुनवाई पूरी होने में वक्त लगेगा। आरोपियों ने कहा कि मामले की जांच पूरी हो चुकी है, इसलिए उन्हें अब जेल में रखने का कोई औचित्य नहीं है।

बीते साल हाकम सिंह को थाईलैंड से लौटने के बाद उत्तरकाशी जिले से गिरफ्तार किया गया था। इस भर्ती घोटाले में एसटीएफ 80 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी। हाकम सिंह के कई बड़े नेताओं और अधिकारियों से करीब के रिश्ते रहे हैं। भाजपा से जिला पंचायत सदस्य बने हाकम सिंह के उत्तरकाशी जिले में स्थित रिसॉर्ट भी तोड़ दिए गए थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment