उत्तराखंड ख़बरसार

नड्डा ने यूसीसी पर थपथपाई CM धामी की पीठ

यूसीसी
Written by Subodh Bhatt

यूसीसी

हर्षिता टाइम्स।
हरिद्वार। यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी), धर्मांतरण, उच्च नकल विरोधी सख्त कानून समेत अन्य मुद्दों पर सख्त निर्णय लेने व अब तक के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे शानदार कार्यों के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री धामी की पीठ थपथपाई।

यूसीसी पर धामी सरकार की प्रशंसा की :-

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक में सरकार के अच्छे कामकाज को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई साथ ही सभी सांसदों ने भी संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) कठोरता नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, लैंड जिहाद और महिला आरक्षण जैसे मामलों को लेकर धामी सरकार की प्रशंसा की।

प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से उत्तराखंड में आपदा की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली और संगठन से भी राहत कार्यों में सेवा भाव से जुटे रहने को कहा।

भट्ट ने बताया कि बैठक में सभी सांसदों समेत कोर टीम के सदस्यों ने धामी सरकार के ऐतिहासिक निर्णय और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की भी प्रशंसा की।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment