उत्तराखंड हादसा

बच्चे के शव को झील से किया बरामद

बच्चे के शव
Written by admin

बच्चे के शव

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 24 जुलाई। रविवार 23 जुलाई को जनपद टिहरी गढ़वाल के छाम थाना क्षेत्रान्तर्गत एक बच्चे के अपने अन्य साथियों के साथ नहाने के दौरान डूबने की सूचना पर SDRF के डीप डाइवर्स व रेस्क्यू टीम द्वारा कल से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। परन्तु लगातार हो रही बारिश के कारण झील के निरन्तर बढ़ते जलस्तर के कारण उक्त बालक का कल कोई सुराग नही मिल पाया था।

बच्चे के शव के लिए पुनः SDRF रेस्क्यू :-

आज पुनः SDRF रेस्क्यू टीम व विशेषज्ञ डीप डाइवर्स द्वारा पौ फटते ही सर्च ऑपरेशन आरम्भ कर दिया गया और सम्भावित सभी स्थानों में गहन सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान SDRF के डीप डाइवर आरक्षी प्रदीप नेगी द्वारा झील की गहराई में जाकर उक्त बच्चे के शव को बरामद कर बाहर लाया गया और आवश्यक अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

बच्चे के शव

SDRF का सर्च रेस्क्यू

SDRF डीप डाइविंग टीम इंचार्ज निरीक्षक कविंद्र सजवाण द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त बच्चा अपने अन्य दोस्तों के साथ झील में नहाने आया था। नहाते समय अचानक ही वह तेज़ बहाव की चपेट में आकर बहने लगा और कुछ देर बाद नज़रों से ओझल हो गया।

इसकी सूचना तुरन्त ही उसके साथियों द्वारा पुलिस को दी गई थी। हमारी टीम कल से ही बच्चे की तलाश में झील में सर्चिंग कर रही थी परन्तु लगातार हो रही बारिश के कारण टिहरी झील का जल स्तर बहुत बढ़ गया है। ऐसे में सर्चिंग में काफी कठिनाई आ रही थी। परन्तु आज हमारे दिप डाइवर्स द्वारा अत्यंत जोखिम लेते हुए बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया है।

पहाड़ों में हो रही बारिश से टिहरी झील का बढ़ा जलस्तर, बिजली उत्पादन में भी हो रही बढ़ोतरी पहाड़ों में हो रही बारिश से टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिससे बिजली उत्पादन में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस साल जून में टिहरी झील का जलस्तर न्यूनतम 741 आरएल मीटर तक पहुंच गया था. Read more at: https://www.etvbharat.com/hindi/uttarakhand/state/tehri-garhwal/water-level-increase-of-tehri-lake-due-to-rain/uttarakhand20230627162950123123204

बच्चे का विवरण :-

आशीष, उम्र 9 वर्ष,पुत्र अमृत पाल
निवासी :- धरवाल गांव कांडीसोड़ टिहरी गढ़वाल।

About the author

admin

Leave a Comment