ख़बरसार

कांवड प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल 13 व 14 जुलाई को बंद रहेंगे, देखे आदेश

कांवड प्रभावित क्षेत्रों
Written by admin

कांवड प्रभावित क्षेत्रों

हर्षिता टाइम्स। देहरादून, 12 जुलाई।
कार्यालय जिलाधिकारी देहरादून।
संख्या 47१/ / ए० जे०ए० – 4 / 2023-24
मुख्य शिक्षा अधिकारी,
देहरादून।
विषय:- कांवड यात्रा 2023 में आने वाले कांवडियों / श्रद्धालुओं के दृष्टिगत शैक्षणिक
संस्थान बंद करने के संबंध में ।
इस कार्यालय के पत्र संख्या 474 / ए0जे0ए0 – 4 / 2023 24 दिनांक 12.07.2023
आंशिक संशोधन करते हुए दिनॉक 04 जुलाई, 2023 से प्रारम्भ होने वाले कांवड यात्रा 2023 में अत्याधिक संख्या में कांवडियों / श्रद्धालुओं का आवागमन होना है, के दृष्टिगत यात्रा मार्ग अव्यस्थित / अवरुद्ध हो जाता है जिस कारण यातायात की समस्या बनी रहती है। उपरोक्त के दृष्टिगत प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाडी केन्द्र, प्राइवेट स्कूलों में अध्यनरत् छात्र छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए जनपद के अन्तर्गत पड़ने वाले कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाडी केन्द्रों प्राइवेट स्कूलों को दिनॉक 13.07.2023 एवं 14.07.2023 को बन्द किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
(डॉ० शिव कुमार बरनवाल )
अपर जिलाधिकारी (प्रशा० )
देहरादून।
प्रतिलिपिः- उप जिलाधिकारी, ऋषिकेश को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
अपर जिलाधिकारी (प्रशा०)
देहरादून।

About the author

admin

Leave a Comment