उत्तराखंड हादसा

बनचोरा मार्ग पर वाहन दुर्घटना ग्रस्त, 2 की मौत 1 घायल, SDRF ने किया रेस्क्यू

SDRF
Written by Subodh Bhatt

बनचोरा मार्ग

हर्षिता टाइम्स।
धरासू पुल के सामने बड़ेथी से बनचोरा मार्ग पर एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना हैं। SDRF व धरासू पुलिस, 108 एम्बुलेंस टीम मौके पर रवाना।
उक्त वाहन में 03 लोग सवार बताया जा रहा हैं।
उक्त वाहन (सेलेरियो कार) लगभग 400-500 मीटर नीचे गिरी हैं। 01 घायल व्यक्ति को 108 एम्युलेन्स के माध्यम बीब चिन्यालीसौड़ में लाया जा रहा हैं। उक्त टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा हैं।
उक्त वाहन में 03 लोग सवार थे, जिसमें 01 महिला व 02 पुरुष सवार थे, जोकि चिन्यालीसौड़ की तरफ से अपने गांव इंद्रा टिपरी जा रहे थे कि अचानक कार अनियंत्रित होने से गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त महिला के साथ दोनों उनके बेटे थे जो भारतीय सेना में सेवारत है।

Table of Contents

मृतक का विवरण:-

1- पवना देवी पत्नी रुकम सिंह, उम्र लगभग 48 वर्ष, निवासी- ग्राम इंद्रा गांव, चिन्यालीसौड़।
2- नाम विकास सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 22 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।

घायल का विवरण:-

1- भूपेन्द्र सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 25 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।
जनपद उत्तरकाशी बड़ेथी में एक कार हुई गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment