उत्तराखंड ख़बरसार

गढ़वाल मंडल नवनियुक्त आयुक्त ने कार्यभार ग्रहण किया

गढ़वाल मंडल
Written by Subodh Bhatt

गढ़वाल मंडल

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून 3 जुलाई। गढ़वाल मण्डल के नव नियुक्त आयुक्त विनय शंकर पांडे ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
पदभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राज्य में चल रही चारधाम यात्रा और कल से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा है।

उन्होंने कहा की इसके साथ वर्षाकाल चल रहा है, कोई भी राजमार्ग बंद ना हों, ये मुख्य प्राथमिकता रहेगी। उन्होने आगे बताया कि ऐसे मौसम में कहीं पर किसी को राशन और स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो उसका भी निदान करने के लिए प्राथमिकता तय की जाएगी।

उन्होंने बताया कि कल से कावड़ यात्रा शुरू हो रही है और 10 दिन तक चलने वाली इस यात्रा में बीते वर्ष चार करोड़ से ज्यादा लोग आए थे इस वर्ष भी ज्यादा से ज्यादा लोग आने की संभावना है, यात्री यहां से अच्छा अनुभव लेकर वापस जाएं यह हमारी प्राथमिकता रहेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पंहुचे यह प्राथमिकता है। प्रदेश में किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार ना हो इसको भी सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कमिश्नरी मुख्यालय पौड़ी में है और महीने के 10 दिन वो पौड़ी में ही बैठेंगे ताकि पहाड़ के लोगों को किसी तरह की समस्या ना हो।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment