उत्तराखंड ख़बरसार

The Slum हीरो टैलेंट शो 16 को

The Slum
Written by Subodh Bhatt

The Slum

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। यू एच फाउंडेशन ने सीजन 3 की घोषणा की। यह मंच देहरादून के वंचित बच्चों की प्रतिभा दर्शनीय एवं निखारने का अवसर प्रदान करती है।
स्लम हीरो के संबंध में शनिवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में संस्था की संस्थापक वसुंधरा ने बताया कि 7 जून से इस प्रतियोगिता की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें देहरादून कई मलिन बस्तियों, अनाथालय और सरकारी स्कूल के बच्चे इस में भाग ले सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों पार्टियों ने स्लम हीरो का पोस्टर भी रिलीज किया।
पिछले 4 सालों में स्लम हीरो के 2 सीजन हो चुके हैं जिसमें देहरादून के कुल ढाई हजार बच्चों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने यह भी बताया कि गरीब बच्चों के लिए ऐसा मंच आजतक पूरे उत्तराखंड में नहीं बना है और यह अपने आप में समाज कल्याण की एक मिसाल हैं।
राणा ने बताया कि 2018 में इस संस्था की शुरुआत हुई थी जिसमें की स्वयं सुरक्षा अभियान एवं गरीब बच्चों के हुनर को बढ़ावा देने की पहल हुई थी। अपनी कई जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा इस संस्था ने कई बस्तियों एवं स्कूल के बच्चों को जागरूक किया गया है।
इस बार की प्रतियोगिता के विजेताओं को 5000 रुपये नकद पुरस्कार का इनाम दिया जाएगा। दूसरे स्थान वाले को 4000 और तीसरे स्थान वाले प्रतियोगी को 3000 का नकद इनाम दिया जाएगा। प्रतिभाशाली बच्चों के हुनर को 4 चांद लगाने के लिए, अड्रेस इंडिया के सीईओ रोहित ने बताया कि एक लूकप्रिये टीवी चैनल जिंग के सीरियल ‘प्यार तूने क्या किया’ में विजयेताओं को काम करने का बतौर मौका भी दिया जाएगा ।
इस दौरान सह प्रायोजक एड्रेस इंडिया के मालिक संजयगर्ग ने बताया कि यु एच फाउंडेशन का यह सुनहरा विकल्प है जो इस वंचित वर्ग के बच्चों को प्रोत्साहित करती है। टैलेंट शो का फाइनल 16 जुलाई नगर निगम में होगा, जहां देहरादून के कई दिग्गज शामिल होंगे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment