उत्तराखंड

ओबीसी के लिए विशेष प्रावधान किए गए: महाराज

Special provisions made for OBCs: Maharaj
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
हरिद्वार। सरकार ने ओबीसी वर्ग के गरीब व पिछड़ों के लिए विशेष प्रावधान किऐ गए हैं। ओबीसी वर्ग आयोग, समावेशी ओबीसी सूची अधिकार, ओबीसी क्रीमी लेयर मापदंड को 6 लाख से बढाकर 8 लाख कर दिया गया।

उक्त बात जनपद के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भारतीय जनता पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत जिला ओबीसी मोर्चा की ओर से भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रबुद्ध जनसम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही। उन्होने कहा कि ओबीसी वर्ग के गरीब व पिछड़ों के लिए केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा विशेष प्रावधान किऐ गए हैं। ओबीसी वर्ग आयोग, समावेशी ओबीसी सूची अधिकार, ओबीसी क्रीमी लेयर मापदंड को 6 लाख से बढाकर 8 लाख कर दिया गया। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, ओबीसी के जेआरऐफ पर फैलोशिप 31 हजार प्रति माह, ऐसआरएफ स्तर पर एचआरऐ को छोड़कर 35 हजार प्रति माह किया।

कैबिनेट मंत्री श्री महाराज ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 मंत्री ओबीसी समाज से बनाये हैं, जो प्रत्येक वर्ग के लिये कार्य करेंगे। उन्होने कार्यकर्ताओं से 2024 में भाजपा सरकार को पुनः विजयी बनाने के साथ साथ चुनाव में पूरी ताकत झौंकने का भी आह्वान किया।

कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के जिला प्रभारी भरत लाल, जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, डॉ. प्रदीप कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने की एवं संचालन डॉ. प्रदीप कुमार व जिला महामंत्री पवनदीप कुमार ने किया।

कार्यक्रम में संदीप गोयल, आशुतोष शर्मा, आशू चौधरी, संदीप अरोड़ा, रवि कश्यप, आदित्य गिरी, जिला महामंत्री मोहित वर्मा, विपिन चौधरी, नरेंद्र सिंह चंदेल, रविन्द्र कुमार, सर्वेश प्रजापति, विवेक कश्यप, मिथुन चौधरी, पवन सैनी, मुकेश पूरी, सुशील पंवार, दीपांकर सैनी, प्रमोद चौधरी, आजादवीर, जिला राकेश नायक, जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ बबीता योगाचार्य, सोनेश कश्यप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment