उत्तराखंड

जंगलों व वाहनों में शराब पीने वालों लोगों पर कार्रवाई

Action on people who drink alcohol in forests and vehicles
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
जौलीग्रांट। रानीपोखरी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत नदी, नालों, जंगल, वाहनों मैदान व स्टेडियम नागाघेर में बैठकर शराब, हुक्का आदि पीने व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर धारा- 81 पुलिस एक्ट में 22 व्यक्तियों के चालान से ₹6750 , कोटप्पा (सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करना) के अंतर्गत 05 व्यक्तियों के चालान से ₹ 1000 संयोजन शुल्क वह यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 09 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान किया गया। थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment