उत्तराखंड ख़बरसार

AHTU टीम द्वारा स्पा सैंटरों की चेकिंग में अनियमितता पाए जाने पर दस हजार रूपये का किया चालान गया

WhatsApp Image 2023 05 26 at 8.32.30 PM e1685123535133
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
देहराूदन। जनपद में स्थित स्पा सेंटरों की चेकिंग करने व अनियमितता अथवा अनैतिक कार्यों में संलिप्तता पाये जाने पर स्पा के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए आज नोडल अधिकारी AHTU / क्षेत्राधिकारी नगर नीरज सेमवाल के निर्देशन में ।भ्ज्न् प्रभारी उप निरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में AHTU टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर डालनवाला क्षेत्र में स्थित स्पा सेण्टरों में चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे राज़पुर स्पा एंड सलून में अनियमितता पाये जाने पर स्पा मालिक के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट के अन्तर्गत धारा 83 में दस हजार रूपये का चालान किया गया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment