उत्तराखंड स्वास्थ्य

प्रेस क्लब में दो दिवसीय दिव्यांगजन हेतु कृत्रिम अंग फिटमेंट एवं वितरण शिविर

viklang e1684934016937
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 24 मई। उद्धार, नागपुर महाराष्ट्र सामाजिक संस्था, उत्तरांचल प्रेस क्लब व उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय निःशुल्क दिव्यांगजन हेतु कृत्रिम अंग फिटमेंट एवं वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने बताया कि यह दो दिवसीय शिविर उत्तरांचल प्रेस क्लब में 27 व 28 मई को प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक चलेगा। शिविर में तकनीशियनों की टीम भगवान महावीर विकलांक सहायता समिति कोटा शाखा राजस्थान से आएगी। कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए तकनीशियन का निर्णय अंतिम होगा। अध्यक्ष राणा ने बताया कि शिविर में पंजीकरण हेतु उत्तरांचल प्रेस क्लब 9837383994, डॉ अजय कुमार 9068754511 व अनिल सती 9412349197 पर करा सकते है। श्री राणा ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए केबी अग्रवाल 9373103771 व कुमकुम अग्रवाल 98372424829 पर संपर्क कर सकते है। उन्होंने अपील कि की किसी के भी आसपास कोई भी दिव्यांगजन हो तो अपने माध्यम से उस तक यह सूचना पहुंचाने का कष्ट करें ताकि दिव्यांगजनों को शिविर का लाभ मिल सके।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment