उत्तराखंड

अवैध खनन करने पर 01 डम्फर व 03 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

WhatsApp Image 2023 05 07 at 8.35.30 PM
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वाले वाहनों की रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक विकासनगर’ द्वारा अवैध खनन की रोकथाम हेतु पुलिस टीम गठित कर थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया ।
उक्त क्रम में दिनांक 07 मई को चौकी बाजार विकासनगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक डम्फर UK 07CA 9511 डम्फर, 03 ट्रेक्टर ट्राली UK16 CA4748, UK16 CA1846, UK16CA 2539 को अवैध खनन सामग्री परिवहन करने पर सीज किया गया है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment