उत्तराखंड ख़बरसार

DSP नीरज सेमवाल ने सेवानिवृत कर्मचारियों को शाॅल व स्मृति चिह्न देकर दी भावभीनी विदाई

2 e1682867639710
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। पुलिस लाइन देहरादून में जनपद देहरादून से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों के सेवानिवृत्ति होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में नीरज सेमवाल, पुलिस उपाधीक्षक नगर द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले सुरेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक, गोविंद सिंह, अपर उप निरीक्षक, जगदीश सिंह बिष्ट, मुख्य आरक्षी के सेवानिवृत्ति के पश्चात अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु कि कामना करते हुए उन्हें शाल, स्मृति चिहन तथा उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गयी तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्ग दर्शन मिलता रहेगा।
इस अवसर पर जगदीश चन्द्र पंत, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन देहरादून, सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियोंध्कर्मचारियों के परिजनों के अतिरिक्त पुलिस परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment