उत्तराखंड

रायपुर पुलिस व SOG टीम को मिली बड़ी सफलता

IMG 20230328 WA0127
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।

देहरादून।   10.8.2022 को शिवपुरी कॉलोनी अधोइवाला थाना रायपुर जनपद देहरादून निवासी एक महिला ने थाना हाजिर आकर एक किता तहरीर बाबत खुद की नाबालिग पुत्री उम्र 13 वर्ष के साथ में नामजद अभियुक्त द्वारा छेड़खानी व दुष्कर्म करने के संबंध में लाकर दाखिल की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 334/22 धारा 363/366A/376 भादवी व 3/8 पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक भावना के सुपुर्द की गई। अभियोग पंजीकृत होते ही नामजद अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु रू0 25000/- का इनाम घोषित किया गया ।

अभियुक्त की गिफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना रायपुर व एसओजी की दो टीमें गठित की गई । गठित पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उसके घर रायबरेली में दबिश दी गई। तो अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था । पुलिस टीम द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप, जानकारी मिली कि अभियुक्त अपने निवास स्थान रायबरेली से फरार होकर गैर राज्य महाराष्ट्र में छुपा हुआ है। जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 28.03.23 को अभियुक्त शादाब उर्फ समीर पुत्र शान मोहम्मद निवासी देवली थाना सलोन जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष को मुंबई महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जाएगा ।

नाम पता अभियुक्त

शादाब उर्फ समीर पुत्र शान मोहम्मद निवासी देवली थाना सलोन जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष ।

मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण अधिकारी 

1-  सर्वेश पंवार पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद देहरादून
2-  सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून
3-  डी0सी0 ढौंडियाल क्षेत्राधिकारी रायपुर देहरादून

पुलिस टीम —

1- थानाध्यक्ष कुंदन राम
2- वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन जोशी
3- प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी SOG
4- उप निरीक्षक रमन बिष्ट (थाना रायपुर )
5- हेड कांस्टेबल त्रिभुवन सिंह थाना रायपुर
6- कॉन्स्टेबल कॉन्स्टेबल देवेंद्र (SOG)
7- कॉन्स्टेबल कॉन्स्टेबल पंकज (SOG)

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment