हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। DIG/SSP देहरादून द्वारा जनपद में नशीले एवं मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त क्रम में ’पुलिस अधीक्षक देहात’ क्षेत्राधिकारी, विकास नगर के निर्देशन में थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया गया है। गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धर्मावाला से प्रतीतपुर मार्ग पर एक नफर अभियुक्त सुमित कुमार के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद होने पर अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।