उत्तराखंड खेल

जूनियर एवं सीनियर वर्ग मे WELHAM GIRLS स्कूल बना टी टी चैंपियन

WhatsApp Image 2022 09 26 at 6.29.31 PM e1664210336848
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।

देहरादून। द हेरिटेज स्कूल में डी०डी० पी० एम० ए० काउंसिल जूनियर और सिनियर गर्ल्स टेबल ट्रेनिस श्रृंखला का फाइनल मैच’ द हेरिटेज स्कूल’ एवं ‘वेलहमस गर्ल्स स्कूल के बीच खेला गया ।
मैच का आरंभ, विद्यालय की अध्यापिका पूजा वर्मा के संचालन द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने सभी फाइनलिस्ट का स्वागत कर उन्हे शुभकामनाएँ दी। इसके पश्चात् स्कूल काउंसलर (द हेरिटेज स्कूल), चारू चौधरी एवं विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी ने सभी प्रतिभागियों से परिचय कर उन्हे शुभकामनाएँ सर्वप्रथम जूनियर वर्ग का व्यक्तिगत फाइनल मैच द हेरिटेज स्कूलकी ओजस्वी उपाध्याय एवं वैलटमस गर्ल्स की शायला शर्मा के बीच खेला गया जिसमें ओजस्वी उपाध्याय 3-0 के सेंट स्कोर से विजय रहीं। वहीं सीनियर वर्ग का व्यक्तिगत मैच कार्तिकी मादिक एवं अणि गर्ग-प्वैसहमस गर्ल्स) के बीच खेला गया जिसमें कार्तिकी मादिक ने 3-1 के सेंट स्कोर से जीत हासिल की जूनियर वर्ग चैमपियशिप में वैलहमस गर्ल्स स्कूल ने द हेरिटेज स्कूल को 3-2 के सेंट स्कोर से हराकर ट्रॉफी अपने नाम करी। सीनियर वर्ग चैमपियशिप में वैलहमस गर्ल्स स्कूल 3-0 के

सेंट स्कोर से विजय रहा। प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेताओं को स्कूल काउंसलर चारू चौधरी एवं उप-प्रधानाचार्या द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment