उत्तराखंड

बड़ी खबर: देहरादून में शराब के जखीरे के साथ तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Image 2022 09 14 at 4.57.36 PM e1663156583657
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। राजधानी देहरादून से सटे माजरी माफी में आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीम ने छापेमारी करते हुए शराब से भरा गोदाम पकड़ा। जिसमें अलग-अलग ब्रांड की लगभग 150 से अधिक पेटियां है। जिनको पुलिस ने सीज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। विभाग को आरोपी से मौके पर लग्जरी गाड़ियों सहित कई शराब के ब्रांड के रेपर व
पैकेजिंग का सामान भी मिला है। अंदाजा यह भी जताया जा रहा है कि शराब में मिलावट कर आगे वितरित की जा रही हो। राजधानी से सटे इस क्षेत्र में धनी आबादी है।
हरिद्वार में जिस तरह से बीते दो दिन पहले अवैध शराब पीने से एक दर्जन से अधिक मौतों का आंकड़ा सामने आया है। उसी के चलते देहरादून आबकारी महकमे ने माजरी माफी के एक घर से अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है।
सूत्रों के अनुसार आरोपी पिछले लंबे समय से शराब की तस्करी में लिप्त था। बताया जा रहा है कि आरोपी देहरादून के किसी निजी अस्पताल में पीआओ भी रह चुका है।
इस मौके पर आबकारी निरीक्षक रीना, उप निरीक्षक उमराव राठौर, हेड कांस्टेबल राकेश नाथ, आफताब, हिशाम, नीलम, प्रीति, ज्योति शामिल रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment