उत्तराखंड खेल

हेरिटेज स्कूल के युवराज ने जीता एयर पिस्टल प्रतियोगिता मे काँस्य पदक

WhatsApp Image 2022 08 29 at 12.51.59 PM e1661790958939
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। हेरिटेज स्कूल के कक्षा नौवीं के छात्र चौधरी युवराज सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग अंडर -17 वर्ग में काँस्य पदक जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया l
स्कूल चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कौंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यु पी एंड यु के रिजिनल शूटिंग टूर्नामेंट जोकि सेंट जॉर्ज’स कालेज मसूरी में आयोजित की गई थी, उसमें हेरिटेज स्कूल के कक्षा नौवीं के छात्र चौधरी युवराज सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग अंडर – 17 वर्ग प्रतियोगिता में काँस्य पदक जीत कर हेरिटेज स्कूल का नाम रोशन किया है वधाई के पात्र हैँ l
उन्होंने बताया कि युवराज अब हेरिटेज स्कूल की तरफ से नेशनल स्तर पर आयोजित होने वाले सी आई एस वी इ गेम्स में प्रतिभाग करेगा जोकि सितम्बर 2022 को बंगलोर में होंगे l
वधाई एवं शुभकामनायें देने वालों में स्कूल डायरेक्टर विक्रांत चौधरी, श्रीमति चारु चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, चंद्रिका चौधरी, वाइस प्रिंसिपल डॉ अंजू त्यागी , सेवा सिंह मठारु, सुभाष शाह,प्रेम सिंह चौहान, मधुलिका, हरजीत कौर, अम्बुजा थपलियाल, ऋचा, संजय, पूजा, जसविंदर कौर, जय श्री, रुचिका, महेश चहर, स्वाति एवं स्कूल स्टॉफ शामिल है l

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment