उत्तराखंड

महाराज ने किया धारावाहिक ‘क्राईम अर्लट उत्तराखंड’ का पोस्टर व ट्रेलर लांच

WhatsApp Image 2022 08 02 at 3.03.52 PM e1659438727211
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 02 अगस्त। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ‘शिव शान्ति फिल्म कम्बाईन्स’ के बैनर तले बन रहे धारावाहिक ‘क्राईम अर्लट उत्तराखंड’ पोस्टर और ट्रेलर लांच किया।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सुभाष रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय पर ‘शिव शान्ति फिल्म कम्बाईन्स’ के बैनर तले उत्तराखंड में बनने वाले प्रथम धारावाहिक ‘क्राईम अर्लट उत्तराखंड’ के पोस्टर और ट्रेलर को लांच किया।
धारावाहिक ‘क्राईम अर्लट उत्तराखंड’ प्रदेश में हुए विभिन्न अपराधों पर आधारित काल्पनिक व नाट्य रूपांतरण धारावाहिक है। यह पहला ऐसा धारावाहिक है जिसका निर्माण उत्तराखंड में हो रहा है। इस धारावाहिक के दूसरे सीजन के पहले भाग जिसका शीर्षक ष्हत्यारेष् है वह नशे पर आधारित है।
श्री महाराज ने बताया कि इस धारावाहिक का मुख्य उद्देश्य अपराधों के प्रति युवाओं, महिलाओं व जनता को जागरूक और सजग करना है। इसमें काम कर रहे सभी कलाकार स्थानीय है।
क्राईम अर्लट, उत्तराखंड के पोस्टर और ट्रेलर को लांच करने के मौके पर फिल्म निर्माता निर्देशक हेमंत कुमार, निर्देशक रजनीश थापा, कैमरामैन सिड सिलेरिया और अभिनेत्री सोनी अशनीस आदि उपस्थित थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment