उत्तराखंड ख़बरसार

शहरी विकास मंत्री द्वारा स्मार्ट रोड परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया

WhatsApp Image 2022 07 29 at 6.02.29 PM e1659100768947
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 29 जुलाई। शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल द्वारा स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
स्मार्ट रोड़ः-
स्मार्ट रोड के निरीक्षण के दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल नेे अधिकारियों व ठेकेदार को निर्देशित किया कि नैनी बेकरी के निकट होने वाले स्मार्ट रोड के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए। कार्य शीघ्र न होने की स्तिथि में ठेकेदार पर कार्यवाही करने हेतु देहरादून स्मार्ट सिटी की सीईओ को निर्देशित किया गया

शहरी विकास मंत्री ने निर्देशित किया कि स्मार्ट रोड के कार्य में जहॉ भी गड्डे, नालीयां आदि है उन्हें कवर कर दिया जाए, जिससे उसमें बरसात सीजन में खुले में पानी जमा ना हो एवं निर्देश दिये कि समय-समय पर कार्य स्थल पर कीटनाशक का छिडकाव किया जाए।

शहरी विकास मंत्री द्वारा गांधी पार्क के से घंटाघर की तरफ होने वाले स्मार्ट रोड के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा स्मार्ट रोड के अंतर्गत फुटपाथ निर्माण के कार्य में देरी होने पर ठेकेदार एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से कारण स्पष्ट करने को कहा गया. देहरादून स्मार्ट सिटी की सीओ सोनिका को निर्देशित किया गया कि कार्य की समय सीमा को निर्धारित किया जाए तथा तय समय सीमा पर कार्य यदि संपन्न नहीं होता है तो तो ठेकेदार खिलाफ कार्यवाही की जाए।

स्मार्ट रोड़ परियोजना के अन्तर्गत निम्न कार्य किये जा रहे हैं :-
मल्टी यूटिलिटी डक्ट, नाली निर्माण, वाटर डिस्टव्यूशन लाइन डालने, नई सीवर लाइन डालने, सीवर कनेक्शन करने, विद्युत कन्डयूट डालने, फुटपाथ, पेवर टाइल्स लगाने आदि का कार्य किया जा रहा है।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक राजपुर खजान दास, जिलाधिकारी सोनिका, जल संस्थान, यू0पी0सी0एल0 व पी0डब्लू0डी0 विभाग के अधिकारियों के साथ परियोजना सेे जुड़े समस्त अधिकारी, ठेकेदार, अधिकारी उपस्थित रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment