हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड वंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव स्थानान्तरण नीति एवं बीआरसी सीआरसी की नियुक्ति के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव को राज्य स्तर पर हर्षाेल्लास के साथ मानाये जाने के लिए इस तरह से कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
इनमें माध्यमिक स्तर पर भाषण प्रतियोगिता- कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं हेतु आजादी के अमृतोत्सव पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित होंगे। भाषण प्रतियोगिता विद्यालय स्तर ब्लाक स्तर एवं जनपद स्तर पर आयोजित करने के उपरान्त प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। इस प्रकार 13 जनपदों से 13 प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेगें। राज्य स्तर पर ये प्रतियोगिता राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा के सभागार में दिनांक 12 अगस्त को प्रातः 11 बजे से आयोजित करायी जायेगी। प्रतिभागियों एवं उनके साथ एस्कार्ट अध्यापक का मार्ग व्यय एवं प्रतियोगिता के दौरान चाय, जलपान एवं पुरस्कार की व्यवस्था समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा की जायेगी एवं प्रतिभागियों एवं उनके एस्कार्ट अध्यापक के देहरादून में रहने व भोजन की व्यवस्था सीमेट द्वारा वहन की जायेगी। इस सम्बन्ध में निदेशक
माध्यमिक शिक्षा द्वारा अलग से विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये जायेगें। वहीं प्रारम्भिक स्तर पर विद्यालयों एवं ब्लाक स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी तथा इस सम्बन्ध में निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये जायेगें। 14 अगस्त को प्रभातफेरी का आयोजन किया जायेगा जिसमें लगभग 500 बच्चे,कार्मिक एवं अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए प्रतिभागी प्रातः 7 बजे राजकीय बालिका इण्टर कालेज, राजपुर रोड से होकर सचिवालय के पिछले गेट से होते हुए वापस राजकीय बालिका इण्टर कालेज, राजपुर रोड देहरादून में पहुँचेंगे, जिसमें एनसीसी स्काउट गाइड मैं एवं एनएसएस के बच्चे अपनी-अपनी ड्रेस एवं तिरंगे झण्डे के साथ प्रतिभाग करेंगे। इस हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून द्वारा समुचित व्यवस्था करते हुए दिशा निर्देश निर्गत किये जायेंगे। प्रभातफेरी में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को मिष्ठान एवं तिरंगे झण्डों की व्यवस्था (जिसमें 02 झण्डे बडे व प्रत्येक बच्चे के हाथ में एक तिरंगा झण्डा अवश्य हो) जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, देहरादून द्वारा की जायेगी। ध्यान रहे कि प्लास्टिक का प्रयोग कदापि न किया जाये।
प्रभातफेरी में महानिदेशालय, विद्यालयी शिक्षा प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, एससीईआरटी, सीमैट, समग्र शिक्षा, डायट देहरादून, मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इस हेतु विस्तृत दिशा निर्देश महानिदेशालय, विद्यालयी शिक्षा द्वारा निर्गत किये जायेंगे।
बैठक में आरके कुँवर, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, एसपी खाली, अपर निदेशक बेसिक शिक्षा, बीएस नेगी, संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड राकेश जुगरान, प्राचार्य, डायट, हेमलता भट्ट, उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, सुदर्शन सिंह बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, बी0पी0 मैन्दोली, स्टाफ ऑफिसर समग्र शिक्षा ने प्रतिभाग किया।