उत्तराखंड स्वास्थ्य

कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव का CM धामी ने स्वयं टीका लगाकर किया शुभारम्भ

WhatsApp Image 2022 07 15 at 6.19.22 PM
Written by Subodh Bhatt
  • महात्मा गांधी शताब्दी जिला चिकित्सालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
  • 18 से 59 आयु वर्ग के समस्त लाभार्थियों के लिए निशुल्क सुरक्षा डोज का हुआ शुभारम्भ .
  • दूसरी डोज लेने के 6 माह बाद लगेगी प्रिकाशन डोज

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 15 जुलाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को महात्मा गांधी शताब्दी जिला चिकित्सालय में कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव का स्वयं टीका लगाकर शुरूआत की। प्रदेश में 18 से 59 आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों के लिए निशुल्क प्रिकाशन डोज की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों से टीकाकरण में सहयोगी बनने को कहा।
उन्होंने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिये टीकाकरण जरूरी है। राज्य सरकार द्वारा इसके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से कि कि कोरोना महामारी के विरूद्ध लड़ाई में वैक्सीनेशन ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है, सभी प्रदेशवासी जो भी 18 वर्ष से ऊपर है वो सभी कोविड प्रीकॉशन डोज अभियान का हिस्सा बनकर कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें। कोरोना महामारी कम अवश्य हुई है परन्तु अभी खत्म नही हुई है, अभी भी बचाव, जागरूकता, साफ-सफाई एवं वैक्सीनेशन द्वारा ही इससे बचा जा सकता है। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत भी मौजूद थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment