हर्षिता टाइम्स।
नई दिल्ली/देहरादून। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन के परिसर में भारत में विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों के साथ बैठक आहुत की। इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने भी बैठक में प्रतिभाग किया। 20 से 26 अगस्त तक हैलिफ़ैक्स, कनाडा में अयोजित होने वाले 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन से संबंधित जानकारियों से अवगत कराने के लिए लोकसभा अध्यक्ष द्वारा ब्रीफिंग की गई।
20 अगस्त से कनाडा में आयोजित होने वाले 65 वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण भी भाग लेंगीद्य लोकसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित पीठासीन अधिकारियों की बैठक के दौरान विभिन्न राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष मौजूद थे। लोकसभा अध्यक्ष ने 20 से 26 अगस्त 2022 तक हैलिफ़ैक्स, कनाडा में आगामी 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन को लेकर ब्रीफिंग दी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में सतत विकास, नवीन प्रौद्योगिकी के उपयोग, महिलाओं से संबंधित मुद्दों, युवाओं और जलवायु परिवर्तन आदि के क्षेत्र में संसद की भूमिका पर चर्चा की जायेगी