विगत एक सप्ताह में साईबर वित्तीय हेल्पलाईन-1930 के माध्यम से साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा तत्काल कार्यवाही कर रु0 3,19,370/- (तीन लाख उन्नीस हजार तीन सौ सत्तहर रुपये) की धनराशि साईबर ठगों से बचायी गयी।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के निवासियों को साइबर अपराधियो द्वारा जनता से ठगने वालो पर सख्त कार्यवाही पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा एसटीएफ व साइबर पुलिस को प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए गए है । उक्त आदेशो के अनुपालन मे थाना साइबर पुलिस उत्तराखंड हेल्पलाईन 1930 द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुये लगातार सक्रिय रहकर निगरानी रखी जा रही है। जिसमें विगत एक सप्ताह में साइबर अपराध में पीड़ितों की विभिन्न माध्यमों से ठगी गयी 3,19,370/- रुपये की धनराशि को वापस कराया गयी।
राज्य में बढ़ते हुए साईबर अपराधों के मध्ये नजर पीडितों/आमजन मानस की साईबर अपराध सम्बन्धित शिकायतों पर कार्यवाही किये जाने के उद्देश्य से साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन,देहरादून में साईबर हैल्प लाईन – 1930 (पूर्व 155260) संचालित किया जा रहा है, जिसमें साईबर अपराधों से पीडित आमजनता द्वारा अपनी शिकायतें दर्ज करायी जा रही है। साईबर क्राईम थाने की टीम द्वारा मिशन ई-सुरक्षा चक्र के तहत विगत 07 दिवस में कुल रु0 3,19,370/- (तीन लाख उन्नीस हजार तीन सौ सत्तहर रुपये) की साईबर ठगी के पीडितों की धनराशि वापिस करायी गयी।
1) साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से दिनांक 02/07/2022 को शिकायतकर्ता निवासी (Tehri) के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर (related searching customer care number of flipkart in google) शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से 15000/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात Si Anil chauhan, HC Sumit, C Yogita के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 15000/- रुपये की धनराशि वापस करायी गई।
2) साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से दिनांक 02/07/2022 को शिकायतकर्ता निवासी (Udhamsinghnagar) द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर (related searching customer care number in google) शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से 49000/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात Si Anil chauhan, HC Sumit, C Yogita के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 18600/- रुपये की धनराशि वापस करायी गई।
3) साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से दिनांक 02/07/2022 को शिकायतकर्ता निवासी (Dehradun) के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर (related downloading Any desk App after searching customer care number on Google ) शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से 24952/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात Si ASheesh Gussain, C Karunesh, C Sobat के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 24952/- रुपये की धनराशि वापस करायी गई।
4) साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से दिनांक 04/07/2022 को शिकायतकर्ता निवासी (Dehradun) के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर (related searching customer care number in google) शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से 24000/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात Si Anil chauhan, C Sobat, C Yogita के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 8000/- रुपये की धनराशि वापस करायी गई।
5) साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से दिनांक 04/07/2022 को शिकायतकर्ता निवासी (Uttarkashi) के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर (related searchin of customer care number in google) शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से 4100/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात Si Anil chauhan, c Sobat, C Yogita के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 4100/- रुपये की धनराशि वापस करायी गई।
6) साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से दिनांक 04/07/2022 को शिकायतकर्ता निवासी (Dehradun) के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर (related searching of customer care number in google) शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से 9999/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात Si Asheesh Gussain, C Karunesh, C nitin के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 9999/- रुपये की धनराशि वापस करायी गई।
7) साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से दिनांक 08/07/2022 को शिकायतकर्ता निवासी (Haridwar) के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर (related to finding customer care number of flipkart in google) शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से 65000/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Himmat , HC Swati, C Yogita के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 65000/- रुपये की धनराशि वापस करायी गई।
8) साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से दिनांक 08/07/2022 को शिकायतकर्ता निवासी (NAINITAL) के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर (related to finding customer care number in google) शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से 102276/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात Si Anil chauhan, HC Sumit, C Karunesh के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 102276/- रुपये की धनराशि वापस करायी गई।
9) साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से निवासी (Nainital) के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर (related downloading Any desk App in google after looking for customer care number) शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से 20000/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात Si Anil chauhan, HC Sumit, C Karunesh के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 10000/- रुपये की धनराशि वापस करायी गई।
10) साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता निवासी (Dehradun) के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर (related searching customer care number of flipkart in google) शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से 29399/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात Si Rahul Kapri, HC Sumit, C sevdesh के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 29399/- रुपये की धनराशि वापस करायी गई।
11) साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता निवासी (NAINITAL) के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर (related to downloading Any desk App in google playstore) शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से 32044/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Anil Chauhan, HC Sumit, C Harendra के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 32044/- रुपये की धनराशि वापस करायी गई।
अपील
साईबर वित्तीय हेल्पलाइन 1930(पहले 155260) पर साईबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल सूचना अंकित कराये । सूचना विलम्ब से देने पर साईबर अपराधियो द्वारा धन निकालने के उपरान्त पैसा वापस होने की सम्भांवना बहुत कम होती है ।
प्रभारी एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है, कि वे ऑनलाइन सामान की खरीददारी करते हुये अधिकृत वैबसाइट से ही सामान खरीदे व किसी भी प्रकार के लोभ लुभावने अवसरो/ फर्जी साइट/ धनराशि दोगुना करने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें । किसी भी ऑनलाइन ट्रेडिग साइट व लॉटरी एवं ईनाम जीतने के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये । किसी भी प्रकार का ऑनलाईन ट्रेडिग लेने से पूर्व उक्त साइट की पूर्ण जानकारी व स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाईन 1930 या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें ।