हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 06 जुलाई। जिलाधिकारी देहरादून डॉ॰ आर॰राजेश कुमार के निर्देशों के क्रम में भिक्षावृत्ति उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील चौक, प्रिंस चौक व सर्वेचौक डीएवी कॉलेज रोड से दो बालिकाओं को भीख मांगते हुए व चार बालिकाओं को कूड़ा बीनते हुवे रेस्क्यू किया गया व एक महिला व एक पुरुष को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया गया। जिनमें से 5 बालिकाओं को बाल कल्याण समिति के आदेश से बालिका निकेतन /शिशु सदन में प्रवेश दिया गया ।
इस अभियान में जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, संपूर्णा भट्ट, रश्मि बिष्ट, प्रवीन, समर्पण संस्था से मानसी मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से शमीना, मैक संस्था से जहांगीर आलम, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से रायना रावत, सहदेव त्यागी, चाइल्ड लाइन से जसवीर रावत, रेलवे चाइल्डलाइन से वर्षा एंपावरिंग पीपल से ज्ञानेंद्र कुमार,बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल,आसरा ट्रस्ट से अमर बहादुर आदि मौजूद रहे।