उत्तराखंड

STF की बड़ी कार्रवाई: मिशन साउथ इंडिया, पचास हज़ार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

WhatsApp Image 2022 06 15 at 5.55.32 PM e1655298317790
Written by Subodh Bhatt

मिशन 15 दिवस, यात्रा 5000 किलोमीटर से ज्यादा तलाश तेलंगाना व आंध्र प्रदेश राज्य। भीषण गर्मी, भाषा की दिक्कत, कानूनी प्रक्रिया की जटिलता और टारगेट लगातार जगह बदल कर छिपना पचास हजार का ईनामी वसीम और एसटीएफ टीम से हाथापाई और मिर्ची पाउडर डाल कर फरार होने वाला गिरफ्त में
एसटीएफ उत्तराखंड टीम से हाथापाई और मिर्च पाउडर डाल कर तेलंगाना में घटना करने वाले सभी को एसटीएफ टीम ने पहुंचाया सलाखों के पीछे मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश का दुर्दांत अपराधी, वर्ष 2019 से मर्डर में पचास हज़ार का ईनामी बदमाश विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार।
दिनाक 20/12/19 को थाना गंगनहर हरिद्वार में रुड़की कोर्ट के बाहर गोली मारकर हत्या करने वाले ईनामी बदमाश को किया विजयवाड़ा से गिरफ्तार।
दिनांक 21/12/21 को पुलिस स्टेशन राजेंद्र नगर,जनपद साइबराबाद, तेलंगाना में दबिश के दौरान फरार कराने में रूबी व सलमान को भी किया अलग अलग स्थान से गिरफ्तार।थाना राजेंद्र नगर में अपराध संख्या 2545/21 धारा 353 आईपीसी में किया गया था दर्ज।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment