उत्तराखंड

अग्निपथ के अग्निवीर केंद्र सरकार का युवाओं और सैन्यबलों दोनों को धोखा हैं – धस्माना

Suryakant Dhasmana
Written by admin

देहरादून। देश के सैन्य बलों में नियमित भर्ती की प्रक्रिया को समाप्त कर अग्निपथ योजना लागू कर मात्र चार वर्षों के लिए युवाओं को भर्ती करने का निर्णय न केवल युवाओं बल्कि सैन्य बलों के साथ भी सरासर धोखा है। यह बात उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मात्र 17-18 वर्ष की आयु में सैन्य बल में भर्ती हो कर व 21-22 वर्ष में सेवा निवर्त हो कर युवा बाकी के जीवन में क्या करेगा। इस बात की कोई गारंटी सरकार नहीं दे रही, बल्कि एक भ्रम में रखने का काम किया जा रहा है कि अन्य क्षेत्रों में इन अग्निवीरों को अवसर मिलेंगे जबकि सच्चाई यह है कि देश में आज बेरोजगारी अपने 75 वर्षों में सबसे ऊंचे पायदान में है और देश की आर्थिक स्थितियां जिस प्रकार की हैं उससे आने वाले समय में बेहद बड़े सुधार की उम्मीद नज़र नहीं आ रही।
धस्माना ने कहा कि सरकार के इस अदूरदर्शी फैसले से देश के वो दसियों लाख नौजवान जो पिछले कई सालों से सेना में भर्ती होने के लिए मेहनत और इंतज़ार कर रहे थे वे ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं व निराश हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सैन्य बाहुल्य प्रदेश है व राज्य के अधिकांश नौजवानों के सपना सेना में जाने का होता है लेकिन अग्निपथ व अग्निवीर जैसी जुमला योजना का सबसे बड़ा दुष्प्रभाव व दुष्परिणाम उत्तराखंड पर ही पड़ेगा। धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस इस जुमला योजना के खिलाफ नौजवानों को साथ ले कर आंदोलन करेगी।

About the author

admin

Leave a Comment