उत्तराखंड हादसा

दर्दनाक हादसा : तीर्थयात्रियों से भरी बस डामटा के पास बस खाई में गिरी, कई की मौत

IMG 20220605 WA0291
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।

उत्तरकाशी, 6 जून : रिखाऊ खड्ड के पास हुई बस दुर्घटना , एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

आज दिनांक 05 जून 2022 को सांय थाना बड़कोट द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि थाना पुरोला क्षेत्र अंतर्गत डामटा से 04 km आगे रिखाऊँ खड्ड के पास एक यात्री बस खाई में गिर गयी है। जिसमे 28 से 30 लोगों की होने की संभावना है। जो की 150 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। SDRF टीम के बैक उप हेतु उजेली, मोरी,चकराता व सहस्रधारा पोस्ट से भी टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग की जा रही है। यात्री वाहन संख्या UK- 4-1541 दुर्घटना हुआ है। वाहन में लगभग 28_30 लोग बताए जा रहे है।
रेस्क्यू कार्य गतिमान है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment