उत्तराखंड ख़बरसार

पैट्रोल डीजल व गैस के दाम कम करने पर वित्त मंत्री अग्रवाल ने पीएम का जताया आभार

Written by admin

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 22 मई। संसदीय कार्य शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल और उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को राहत देने के फैसले की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उत्पाद शुल्क में कटौती के जरिए ईंधन की कीमत को कम किया है। उत्पाद शुल्क में की गई इस कटौती से पेट्रोल व्यावहारिक स्तर पर 9.5 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो जाएगा जबकि डीजल की कीमत में प्रति लीटर सात रुपये तक की कमी हो जाएगी। वहीं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक साल में 12 गैस सिलेंडरों पर यह सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सब्सिडी देने के केंद्र के फैसले से देश के करीब 9 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा।
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा देश के लोगो की चिंता की है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण वैश्विक स्थिति में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाकर व गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देकर आम जनता को बहुत बड़ी राहत दी है। अन्य क्षेत्रों के लिए भी कई ऐसे कदम उठाए हैं जिससे उत्पादों के दाम में कमी आएगी। उन्होंने कहा इस जन-हितैषी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करता हूं।

About the author

admin

Leave a Comment