उत्तराखंड ख़बरसार

महिला हस्तशिल्प कारीगरों को मिलेगा आर्टिजन कार्ड, 23 मई को रेसकोर्स में लगेगा कैम्प: गुलाटी

WhatsApp Image 2022 05 21 at 3.59.58 PM e1653150202410
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 21 मई। तेजस्वनी चौरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 23 मई सोमवार को रेसकोर्स में महिला कारीगरों के लिए आर्टिजन कार्ड कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए तेजस्विनी चौरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रिया गुलाटी ने बताया कि तेजस्विनी द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य किए जा रहे हैं इसी क्रम में यह आर्टिजन कार्ड कैंप का आयोजन कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय उत्तराखंड के सहयोग से किया जा रहा है। इससे महिलाओं के पास यह प्रावधान रहता है कि केंद्र सरकार द्वारा आयोजित होने वाले ट्रेड फेयर्स में उन्हें मुफ्त स्टॉल मिल जाता है । प्रिया गुलाटी ने बताया कि कैंप के लिए अभी तक 40 से अधिक महिला कारीगरों के पंजीकरण हो चुके हैं। कैम्प रेसकोर्स स्थित पार्षद आवास निकट अमरीक हॉल में सुबह 11 बजे से लगाया जा रहा है। इसके लिए महिलाओं को अपना आधार कार्ड, बैंक की पासबुक एवं अपनी दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो लानी होगी। मौके पर ट्रस्ट से त्रिशला मालिक, रोमी सलूजा, कविता पाल एवं आंशिक खुराना बतौर समन्वय मौजूद रहेंगी।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment