उत्तराखंड ख़बरसार

शीघ्र होगा यूका अवार्डस का आयोजन – यंग उत्तराखंड

WhatsApp Image 2022 04 21 at 12.38.54 PM e1650546754248
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। यंग उत्तराखंड संस्था द्वारा शीघ्र ही उत्तराखंड के कलाकारों को उनकी कला के क्षेत्र में दिए गये योगदान और उत्तराखंडी संस्कृति को बढा़ने और प्रचार प्रसार करने के लिए संस्था विगत कयी वर्षों से गीतकारों, कलाकारों और गायकों को पुरूष्कृत करती है। विगत वर्षों कौरोनाकाल के कारण अवार्ड समारोह आयोजित नहीं हो पाया संस्था के महासचिव पूर्णेन्द्र चौहान ने कहा पुरूष्कृत होने वाले प्रदेश के कलाकारों का चयान समिति में वरिष्ट जनों की जूरी करती है। 2010 से इस अवार्ड की शुरूवात की गयी और इस वर्ष यह दसवाँ समारोह है। सँस्था के अध्यक्ष विवेक पटवाल ने कहा उत्तराखँड राज्य में भी अन्य राज्यों की तरह स्थानीय बोली भाषाओं की अलग से फिल्म सिटी बननी चाहिए।वालीवुड से कलाकार हिँमाँन्चल की तर्ज उत्तराखँड में आऐं। इस अवसर पर डा० सतीश कालेश्वर, आर जे काब्य, नितिन भटनागर मौजूद रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment