उत्तराखंड स्वास्थ्य

एम्स में बीएससी नर्सिंग कोर्स का शुभारम्भ

WhatsApp Image 2022 04 20 at 4.34.04 PM e1650452815860
Written by Subodh Bhatt

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश में बीएससी नर्सिंग बैच-2021 का एम्स निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) अरविंद राजवंशी ने कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग का विधिवत शुभारंभ किया।
आयोजित समारोह के अवसर पर निदेशक एम्स प्रो. राजवंशी ने नर्सिंग छात्राओं को बताया कि यह दिवस पहली नर्स ‘लेडी विथ लैंप’ फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में मनाया जाता है। निदेशक ने बताया कि घायल सोल्जर के ट्रिटमेंट में उनके द्वारा दिए गए अविश्मरणीय सहयोग के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
समारोह में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली की कॉलेज ऑफ नर्सिंग प्राचार्य प्रोफेसर लता वेंकटसन ने कहा कि नर्सिंग बहुत ही नोबल प्रोफेशन है। उन्होंने बताया कि वह हमारे मॉडर्न नर्सिंग की फाउंडर हैं, क्योंकि उनसे पहले नर्सिंग शिक्षा का कोई प्रोफेशनल कोर्स नहीं था। उनके बाद ही नर्सिंग प्रोफेशन में यूजी, पीजी, पीएचडी और विशिष्ट नर्स के कोर्स शुरू हुए हैं। उन्होंने बताया कि नर्सेस मरीज की व्यक्तिगत, पारिवारिक  और सामाजिकता से देखभाल करती हैं। एम्स ऋषिकेश की कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य डा. स्मृति अरोड़ा ने नर्सिंग विद्यार्थियों को इस प्रोफेशन को चुनने की शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्होंने छात्राओं को एथिक्स के साथ नर्सिंग प्रोफेशन में काम करने की सलाह दी।
इस अवसर पर संस्थान की डीन एग्जामिनेशन प्रो. जया चतुर्वेदी, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट कैप्टन कल्पना बेनीवाल, नर्सिंग फैकल्टी सुश्री राखी मिश्रा, इंग्लिश लैंग्वेज फैकल्टी श्रीकांता शर्मा सहित कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सभी फैकल्टी सदस्य, नर्सिंग ट्यूटर्स मौजूद थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment