उत्तराखंड स्वास्थ्य

क्लीनिकल इस्टेबलिसमेंट एक्ट में संशोधन की प्रक्रिया 6 माह तक होगी पूरी

WhatsApp Image 2022 04 08 at 6.29.30 PM e1649428082722
Written by Subodh Bhatt

देहरादून, 8 अप्रैल। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सेवा सोसाइटी एवं संजय ऑर्थाेपीडिक, स्पाइन एवं मैटरनिटी सेंटर के द्वारा जन-जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में अब किसी भी गर्भवती महिला को अस्पताल जाने-आने के लिए अपनी तरफ से एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा बल्कि इसका वहन सरकार करेगी। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बताया कि क्लीनिकल इस्टेबलिसमेंट एक्ट में संशोधन करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने में पूरी हो जाएगी। यह संशोधन चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार द्वारा किया गया एक महत्वपूर्ण कार्य होगा।

पद्मश्री से सम्मानित डॉ. बी. के. एस. संजय ने अपने संबोधन मैं कहा कि जब सबको अच्छा और सस्ता भोजन, शिक्षा और स्वास्थ्य मिलेगा, तब ना केवल हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी का आत्मनिर्भर भारत बनने का सपना पूरा होगा बल्कि पूरे राष्ट्र का सपना पूरा होगा। तभी हमारे देश का परचम पूरे देश में फैलेगा और देश विश्व गुरु कहलायेगा।

पद्मश्री से सम्मानित डॉ. जैन ने कहा कि सबको शिक्षा और स्वास्थ्य मिलना चाहिए उन्होंने आशा व्यक्त की कि माननीय मंत्री के मार्गदर्शन में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करेगा। विशिष्ठ अतिथि आर. पी. गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ रावत ने जैसे सराहनीय काम अपने पहले कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में किए आशा है कि वही काम स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी करेंगे।

पद्मश्री डॉ. बी. के. एस. संजय ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथिः डॉ. धन सिंह रावत, शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री, विशिष्ट अतिथि डॉ. आर. के. जैन, पद्मश्री से सम्मानित अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग, उत्तराखंड एवं विशेष अतिथि आर. पी. गुप्ता, कुल सचिव, उत्तराखंड टेक्निकल विश्वविद्यालय देहरादून, कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों एवं श्रोतागणों का आभार प्रकट किया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment