उत्तराखंड ख़बरसार

गांव के लड़के ने किया कमाल और मचाया धमाल, आज करोड़ों में है इन के दीवाने और चाहने वाले

WhatsApp Image 2022 02 12 at 12.10.33 PM e1644661397241
Written by Subodh Bhatt

WhatsApp Image 2022 02 12 at 12.10.34 PM

मोहित नेगी का जन्म 6 अक्टूबर 2001 को माता कुसुम देवी (ग्रहणी) एवं पिता सुखबीर सिंह नेगी के घर ग्राम – नड्डा, पोस्ट ऑफिस = डाडामंडी, जिला ,पौड़ी गढ़वाल मे हुआ।
मोहित नेगी के माता पिता ने बच्चों के पालन पोषण में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनका पैतृक गांव नड्डा है।
बचपन से ही मोहित बचपन से ही मोहित पढ़ाई लिखाई में बहुत तेज थे। उनकी पहली कक्षा से छठवीं कक्षा तक की शिक्षा (राजकीय पूर्व माध्यमिक) विद्यालय झटरी से हुई।
और नवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई ( राजकीय इंटर कॉलेज मटियाली ) से हुई और अभी बीकॉम की पढ़ाई दिल्ली से चल रही है।
मोहित नेगी को गानों में एक्टिंग बहुत शौक है। इनको अभी गानों में ज्यादा चांस तो नहीं मिला पर इनके दो पहाड़ी रैप सॉन्ग आ चुके हैं। जिनका नाम ( मैं पहाड़ी हूं। भाई ) और ( वादियां ) है। एक्टिंग के साथ-साथ इन सॉन्ग में जिनसे इनको उत्तराखंड में जाना जाता है। इनकी इनकी बेमिसाल और लाजवाब शायरी भी शामिल है।
मोहित बताते हैं कि उनको बचपन से ही सिंगिंग, एक्टिंग कॉमेडी और डांस का बहुत शौक था। वह स्कूल में भी हर प्रोग्राम में भाग लेते थे। जिससे कि जो भी लोग प्रोग्राम देखने आते थे। तुम मोहित प्रोग्राम से सब लोगों के दिलों में छा जाता था।
ऐसी छोटे-छोटे प्रोग्राम में भाग लेते लेते। आज मोहित को पूरा उत्तराखंड उनके एक्टिंग और उनके मशहूर शायरी की वजह से। पहचानने लगेगा यह किसी ने सोचा नहीं था।
और इसी के साथ साथ वह अभी यूट्यूब पर गढ़वाली फिल्में भी बनाते हैं। जोकि (Team Pauri) नाम से यूट्यूब पर चौनल। जिनमें उनकी पूरी टीम शामिल है।

अभी तक उनको ज्यादा चांस तो गानों में मिला नहीं। पर अब आगे उनके कुछ गाने आने वाले हैं। और लोग मोहित को उत्तराखंड का आने वाला अब कमिंग स्टार के तौर पर भी मानते हैं। अब आने वाले कुछ टाइम में मोहित को पूरा उत्तराखंड उनके टैलेंट से जानेगा।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment