उत्तराखंड ख़बरसार

स्वर कोकिला व भारत रत्न लता को उत्तरांचल प्रेस क्लब व उफतारा ने दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Image 2022 02 07 at 4.45.26 PM e1644232580293
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। उत्तराखण्ड फिल्म टेलिविजन एण्ड रेडियो एसोशिएशन व उत्तरांचल प्रेस क्लब के सयुंक्त तत्वावधान में स्वर कोकिला व भारत रत्न लता मंगेशकर की शोक सभा आयोजित की गई।
शोकसभा उफतारा व प्रेस क्लब के पदाधिकारीयों व सदस्यगणों सहित उत्तराखण्ड फिल्म से जुडे़ तमाम लोगों ने प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम में पदमश्री डॉ. प्रीतम भरतवाण ने लता को श्रद्धांजली अप्रित करते हुए कहा कि लता जी पूरे विश्व की मार्गदर्शक के रूप में सदैव हमारे बीच रहेगी। वही निर्देशक अनुज जोशी ने लता जी के द्वारा गाये गीत (मन भर मैं गे मेरो) का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी बोली भाषा भी लता जी की पवित्र आवाज से परिपूर्ण हो गयी। अपने सम्बोधन में प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र अंथवाल ने लता जी के दिये हुए विश्व रूपी योगदान की सराहना की साथ ही उनके द्वारा किये गये संगीत जगत के उत्थान पर पूरे भारत के लोगों के लिए एक प्रेरणा बताया। सभा को सम्बोधित करते हुए निर्देशक प्रदीप भण्डारी ने देश की अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि लता जी भले शारीरिक रूप से हमारे बीच न हो किंतु उनके गीत हमेशा हमारी यादों में रहेगें।
कार्यक्रम का संचालन उफतारा संयोजक चन्द्रवीर गायत्री ने किया। सभा को संबोधित करने वाले लोगों में उफतारा के अध्यक्ष गंभीर सिंह जयाड़ा, उत्तरांचल प्रेस क्लब महामंत्री ओ पी बेंजवाल, उफतारा के महासचिव अमरदीप गोदियाल, प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, संयुक्त मंत्री नलिनी गोसाईं, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी के साथ ही बृजेश भट्ट, रमेश नौडियाल, दीपक नौटियाल, मनमोहन लखेड़ा, सेवा सिंह मठारू, प्रमोद बेंजवाल, गोकूल पंवार, गोपाल थापा, संतोष जोशी, गोकुल पंवार, राजकिशोर तिवारी, राजेश बड़थ्वाल, दीपक बड़थ्वाल, दीपक उपाध्याय, सतेन्द्र बडथ्वाल आदि मौजूद थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment