प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की पांचों संसदीय सीटों की विधानसभाओ को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। नरेंद्र मोदी की 4 फरवरी को अल्मोड़ा संसदीय सीट, 6 फरवरी को पौड़ी, 10 फरवरी हरिद्वार, 12 फरवरी को नैनीताल संसदीय क्षेत्र में वर्चुअल के लिए होगी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने जानकारी दी कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम 4 फरवरी से शुरू होंगे। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने जानकारी दी कि राहुल गांधी 5 फरवरी को हरिद्वार और उधमसिंहनगर के किच्छा में जनसभा करेंगे। इन जनसभाओं को वर्चुअल भी किया जाएगा। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी उत्तराखंड में प्रचार प्रसार करेंगे।