उत्तराखंड

अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

IMG 20220118 WA0053
Written by Subodh Bhatt

कोतवाली चमोली क्षेत्रान्तर्गत 02 अलग-अलग मामलों में 66 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने क्रम में दिनांक 17.01.2022 को कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चौकी घाट क्षेत्र से दो अलग-अलग स्थानों पर 66 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध कोतवाली चमोली में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसमें क्रमशः-

1- नाम पता अभियुक्तः-
भरत सिंह पुत्र लखपत सिंह, निवासी-मायकोट घाट, चमोली उम्र 24 वर्ष।

मुकदमा अपराध संख्या-07/22, धारा 60 आबकारी अधिनियम।

बरामद माल-30 बोतल सोलमेट व्हिस्की मार्का अवैध अंग्रेजी शराब।

पुलिस टीम
(1) उपनिरीक्षक सुमित चौधरी (चौकी प्रभारी घाट)।
(2) आरक्षी बनबीर।

2- नाम पता अभियुक्तः-
गोविंद सिंह पुत्र आलम सिंह, निवासी-सुतोल घाट चमोली उम्र 26 वर्ष।

मुकदमा अपराध संख्या-08/22, धारा 60 आबकारी अधिनियम।

बरामद माल-36 बोतल सोलमेट व्हिस्की मार्का अवैध अंग्रेजी शराब।

पुलिस टीम
(1) उपनिरीक्षक सुमीत चौधरी (चौकी प्रभारी घाट)।
(2) आरक्षी पंकज ध्यानी।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment