उत्तराखंड

आज की बड़ी खबर : कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को पार्टी से किया बर्खास्त

forest land scam
Written by admin

देहरादून। दरअसल कांग्रेसी नेताओ से पिछले लंबे समय से ही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की मुलाकाते हो रही थी इसके साथ ही उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं भी गर्म चल रही थी जिसे देखते हुए सीएम धामी ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ के बड़ा फैसला लिया है।

राज्य के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की बड़ी कार्रवाई। सीएम धामी ने हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से किया बर्खास्त।

हरक को बीजेपी की प्राथमिकता सदस्यता से भी छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

लगातार चर्चा में चल रहे हरक सिंह रावत किसी भी वक्त कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं इसी बीच सूत्रों की माने तो हरक सिंह रावत सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं उनके साथ सुरजेवाला भी मौजूद है। वही हरक सिंह रावत अपने साथ दो अन्य भाजपा के विधायकों को भी लेकर गए हैं। सूत्रों की माने तो हरक सिंह रावत कल या परसों कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं और वह कांग्रेस का दामन दिल्ली में ही थामेंगे इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल प्रभारी देवेंद्र यादव और वरिष्ठ नेता हरीश रावत नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद रहेंगे।हरक सिंह रावत ने कांग्रेस से अपने लिए और अपनी बहू अनुकृति गुसाईं के लिए टिकट मांगा है और कांग्रेस की तरफ से इन दोनों ही टिकटों पर सहमति बन गई है।

About the author

admin

Leave a Comment