उत्तराखंड

उत्तराखँड क्राँन्तिकारी शिक्षामित्रों ने किया प्रदर्शन,तालाबँदी के साथ

IMG 20211122 WA0002
Written by Subodh Bhatt

देहरादून

उत्तराराखँड क्रान्तिकारी शिक्षा मित्रों के सँगठन ने आज शिक्षा निदेशालय में अपनी माँगों को लेकर प्रदर्शन किया,पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षा मित्रों की माँगों को लेकर जब शासन प्रशासन कोई फैसला नही ले रहा है।ऐसे में आज क्रान्तिकारी शिक्षा मित्रों ने निदेशालय में तालाबँदी कर रोष जताया,मित्रों की प्रमुख माँग टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों का उनके मूल निर्धारित विधालयों में नियुक्ति दी जाय,साथ ही दूसरी माँग नान टी ई टी शिक्षा मित्रों को समान कार्य समान वेतन लागू कर दिया जाय,शिक्षा मित्रों का कहना है कि वो बार बार सरकार के सम्मुख अपनी माँग रख चुके हैं।पर सरकार उनकी हर बार अनदेखी कर रही है।सदस्यों में प्रियँका शर्मा,नूरमित कौर,ज्ञान चँद राणा,सतीश प्रसाद,जयवीर रावत,मोहन सिंह,लक्ष्मी सोलँकी,अनुराधा बिष्ट मौजूद थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment