उत्तराखंड ख़बरसार

डिप्लौमा फार्मेसिस्टों ने की अविलँब नियुक्ति की माँग

WhatsApp Image 2021 11 19 at 12.18.40 PM e1637336189458
Written by Subodh Bhatt

देहरादून,उत्तराखँड डिप्लोमा ऐशोसिएसन के पदाधिकारियों ने सरकार से ऐलोपैथिक फार्मेसिस्टों से अति शीघ्र नियुक्ति की माँग की है।19अगस्त से लगातार अपनी नियुक्ति की माँगों को लेकर एकता विहार में धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं।मुख्यमँत्री आवास पर रैलियाँ निकाली प्रदर्शन किया और सरकार ने हर बार उनको आश्वासन दिया कि शीघ्र नियुक्ति दी जाएगी।लेकिन फार्मेसिस्टों को हर बार निराशा ही हाथ लगी,इनमें से अधिकाँश प्रशिक्षित डिप्लौमाधारी भर्ती की आयु सीमा पूर्ण करनै वले हैं।कोरौना काल में भी सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अपने स्तर से ये लोग जनसेवा करते आए हैं।बेरोजगार फारमेसिस्टों की सँख्या के सापेक्ष सरकार को अतिशीघ्र नियुक्ति निकालनी होगी 21000 के लगभग डिप्लोमा फार्मेसिस्ट बेरोजगार हैं।जिनकी सरकार को अविलँब नियुक्ति जारी करनी होगी।माँग करने वाले पदाधिकारी,महादेव गौड़,जय प्रकाश गैरोला,शैलेन्द्र नौटियाल,विनोद धीमान,रँजन धनगर,विक्रम कुँवर,इन्दु डँगवाल,ने सरकार को आगाह किया नियुक्ति न देने और बार बार उपेक्षा करने पर शीघ्र ही बडा़ आन्दोलन किया जायेगा।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment