उत्तराखंड खेल

स्केटरों ने दिखाया दम, 20 को होगी नेशनल के लिए उत्तराखंड टीम घोषित

WhatsApp Image 2021 11 18 at 11.34.32 AM
Written by Subodh Bhatt

उत्तराखंड आरएसएफआइ यूनिट रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से उत्तराखंड स्टेट रोलर स्केटिंग ट्रायल में 125 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ये ट्रायल द स्केटिंग रिंक टॉन्सब्रिज स्कूल में आयोजित किया गया। ट्रायल के आधार पर उत्तराखंड की टीम 20 नवंबर को घोषित की जाएगी। चयनीत खिलाड़ी 59 वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे। ये चैंपियनशिव दिल्ली और मोहाली में 11 से 22 दिसंबर 2021 तक रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित की जा रही है।
को-ऑर्डिनेटर शांतनु और यति गुप्ता ने बताया कि ट्रायल में उत्तराखंड के 125 पंजीकृत स्केटर्स ने रोलर स्केटिंग के विभिन्न स्पर्धाओं जैसे स्पीड, रोलर हॉकी, इनलाइन फ्रीस्टाइल, इनलाइन हॉकी, रोलर फ्रीस्टाइल, डाउनहिल और एल्पाइन, रोलर डर्बी, स्केटबोर्डिंग, स्कूटर आदि में भाग लिया। साथ ही स्केटिंग कोच मोहिता जैन, अमित राना, अमित धीमान, गुलाब चौधरी, नागेन्द्र नेगी, शिवम भारद्वाज, आर्यन भारद्वाज, वत्सल, आशीष ने सहयोग किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड ओलम्पिक संघ के सचिव डीके सिंह, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के कार्यकारी सदस्य गुरचरण सिंह विजय नागर, हिल फाउंडेशन स्कूल की सोनल वर्मा और टोंसब्रिज के डीन केके शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। फेडरेशन की ओर से आए पर्यवेक्षक शौर्य की ओर से 20 नवंबर को उत्तराखंड स्केटिंग टीम के नामों की घोषणा की जाएगी।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment