हादसा

पौड़ी: नदी मे गिरे वाहन व एक शव को SDRF ने किया बरामद।

WhatsApp Image 2021 11 18 at 5.07.32 PM
Written by Subodh Bhatt

देर रात्री SDRF टीम को थाना श्रीनगर से सूचना प्राप्त हुई थी कि श्रीयंत्र टापू कीर्ति नगर के पास एक वाहन नदी मे गिर गया है। जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट श्रीनगर से आरक्षी रोबिन कुमार के नेतृत्व मे एक सब टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर ज्ञात हुआ उक्त वाहन मारुति सुजुकी बलेनो थी। जो की हरिद्वार से बद्रीनाथ की ओर जा रही थी। जिसमे 02 युवक सवार थे। श्रीयंत्र टापू कीर्ति नगर के समीप वाहन अनियंत्रित होकर नदी मे गिर गया ।
SDRF टीम द्वारा रात्री के घंघोर अंधेरे मे अत्यंत विषम परिस्थितियों में सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान एक व्यक्ति ,नाम आकाश राठी s/o कुवांरपाल सिंह R/O हरिद्वार सुभाष नगर को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुंचाया गया था।
SDRF द्वारा दूसरे व्यक्ति की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। काफी प्रयासों के उपरान्त सर्चिंग के दौरान दुसरे व्यक्ति संदीप राठी s/o नरेंद्र सिंह निवासी नारसन हरिद्वार के शव व वाहन को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment