सामाजिक

समाज का उत्थान तभी संभव जब युवा बदलें दिशा : कमलेश

Written by admin

देहरादून। महर्षि बाल्मीकि के प्रकट दिवस के अवसर पर महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन वरिष्ठ कांग्रेसी संजय कनौजिया ने मिलकर महर्षि वाल्मीकि के मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की वरिष्ठ समाजसेवी लोगों को शॉल उड़ा कर सम्मानित किया। श्री राम चरित्र मानस को चरितार्थ करने वाले महर्षि बाल्मीकि को दुनिया भगवान के रूप में पूजती है। उन्होंनें हर वर्ग के लोगों को समान दृष्टि से अधिकार देने का कार्य किया। अनुसूचित समाज यह कल्पना भी नहीं कर सकता था कि वह समाज में आजादी की सांस लेकर अपने लोकतंत्र का उपयोग कर सकता है पर आज अनुसूचित समाज कल्याण के नया आयाम स्थापित कर रहा है !
कमलेश रमन ने कहा कि देश के अंदर राम के नाम पर राजनीति करने वाले लोग आज उनके रचयिता महर्षि वाल्मीकि को भूल गए हैं। हर वर्ग के लिए समान अधिकार होता है। केंद्र या राज्य सरकार ने जनता को एक भी संदेश देने का काम नहीं किया बहुत ही निंदनीय है। राज्य सरकार जिन्होंने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रदेश के अंदर एक संदेश तक नहीं दिया जो लोग राम के नाम पर धर्म के नाम पर राजनीति कर सत्ता स्थापित करते हैं। वाल्मीकि जयंती पर बलबीर रोड पूर्ण बस्ती इंद्रेश नगर में शोभायात्रा निकाली।

इस अवसर पर महिला कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन का कहना था कि महर्षि वाल्मीकि ने समाज को एक आदर्श दृष्टिकोण देने का कार्य किया था जिसे आज समस्त समाज उनके इस दृष्टिकोण पर कार्य करते हुए आगे बढ़ रहा है। हमें बाल्मीकि जी के दिए गए संदेशों को अपने जीवन चरित्र में उतार कर उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। संजय कुमार ने कहा कि समाज का उत्थान तभी संभव है जब भगवान वाल्मीकि के आदर्शों को युवाओं से आह्वान किया कि समाज की दिशा और दशा बदलने का जिम्मा उनके हाथ में है, उन्हें अपनी जिम्मेदारी उठाकर समाज को आगे ले जाने में अपनी भूमिका का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करना होगा।
इस इस अवसर पर राजीव, भागीरथ रावत नीरज कुमार चंद्रा, नितिन कनौजिया ,राजन छाछर, आशीष कुमार छाछर, राहुल, सागर, संयम कुमार, प्रत्यांश छाछर, अंकित चंद्रा, सीमा देवी, आर्यन आदि मौजूद थे।
वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया योगेंद्र वाल्मीकि , आशा कार्यकर्ता पूनम डोभाल ,लाला नेमचंद, विकास वाल्मीकि, आशा कार्यकर्ता सीमा देवी, आदि को सम्मानित किया गया

Ad

Ad

About the author

admin

Leave a Comment