उत्तराखंड हादसा

पानी में बदबू आने पर टैंक खोला तो मिला नौकर का शव

देहरादून। मोहनी रोड, डालनवाला स्थित कोठी मंे पानी के नलके में जब पानी से बदबू आनी शुरू हुई तो गृहस्वामी ने पलंबर को पानी के अंडर ग्राउंट टैंक की सफाई के लिए बुलाया। पलंबर ने टैंक के ढक्कन को खोलकर जैसे ही नीचे झांका तो उसकी भी चीख निकल गई। टैंक में एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी। वह और कोई नहीं, बल्कि उसी घर का नौकर था। जिस टैंक का पानी घर के लोग पी रहे थे, उसमें पिछले कुछ दिन से लाश पड़े होने की जानकारी मिलते ही घर के सारे लोगों की क्या स्थिति हुई होगी, इसका अंदाजा आप सहज ही लगा सकते हैं।
पानी के टैंक में शव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और टैंक से शव को बरामद किया। मौके पर तुरंत एसपी सिटी सरिता डोभाल, सीओ डालनवाला जूही मनराल पहुंचे। उनकी मौजूदगी में शव बाहर निकाल कर देखा तो मकान मालिक दिनेश आनंद ने उसे अपने घरेलू नौकर गोपी ताती (55 वर्षीय) पुत्र कांचा ताती निवासी गुरुजंग जोड़ा चाय बागान जलपाईगुड़ी मॉल वेस्ट बंगाल का बताया।
उन्होंने बताया कि गोपी उनके पास पिछले 15 सालों से काम कर रहा था। तीन-चार दिन से वह घर में दिखाई नहीं दे रहा था। उन्होंने सोचा कि वह अपने गांव चले गया होगा। वह अक्सर बिना बताए पहले कई बार जा चुका था। गोपी अत्यधिक शराब पीने का आदी था। पुलिस के मुताबिक शव पर चोट के निशान नहीं है। मृतक के परिजनों को सिलीगुड़ी वेस्ट बंगाल में सूचना दी गई है जो कि वहां से चल दिए हैं।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment